7 Minutes On Liver Cirrhosis: Video No 2 – Signs, Symptoms & Causes
हैलो दोस्तों । इस वीडियो के साथ हमने लिवर सिरोसिस यानि की “7 मिनिट्स ऑन लिवर सिरोसिस” पर एक नई वीडियो श्रृंखला शुरू की है । इस श्रृंखला में, हम 7 मिनट के लिए लीवर सिरोसिस पर 7 वीडियो बनाने जा रहे हैं। इस श्रृंखला को बनाने का उद्देश्य इस लीवर समस्या को गहराई से समझना और इस पर आवश्यक उपाय करना है। तो पूरी श्रृंखला के लिए हमारे साथ बने रहें।
“7 मिन ऑन लिवर सिरोसिस” के इस दूसरे वीडियो में, मैंने लीवर सिरोसिस के लक्षण, लीवर सिरोसिस होने के कारण? तथा लीवर सिरोसिस के संकेत पर जानकारी दिया है । सिरोसिस लिवर डिसीज की एक जटिलता है जिसमें लिवर सेल्स की हानि होती है और लिवर में अपरिवर्तनीय निशान बन जाते हैं। किसी भी अन्य बीमारी की तरह लीवर सिरोसिस के भी अपने कुछ लक्षण होते हैं.
लीवर सिरोसिस (Liver Cirrhosis) लिवर की ऐसी बीमारी है, जो किसी भी व्यक्ति के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। आज के दौर में जब खाने की कोई भी चीज़ पौष्टिक नहीं है, ऐसे में ये स्वास्थ संबंधी कई सारी समस्याओं का कारण बनती हैं। इनमें लीवर सिरोसिस भी शामिल हैं,जो समय बीतने के साथ घातक रूप ले सकती है और इसका इलाज केवल लिवर ट्रांसप्लांट से ही संभव हो सकता है। इसी आवश्यकता को समझते हुए हमने “7 मिनिट्स ऑन लिवर सिरोसिसइस” श्रृंखला शुरू की है जिसके मध्यम से मैंने लीवर सिरोसिस की आवश्यक जानकारी देने की कोशिश की है।
Hello friends, Welcome back to my channel. As you know that we had started a new series on “7 Minutes on Liver Cirrhosis”. In this series, we are going to make 7 Videos on Liver cirrhosis for 7 min. The purpose of making this series is to deeply understand this Liver Problem and get the necessary action against this Liver Issue.
So stay tuned with us for the complete series. In this second video of “7 Min on Liver Cirrhosis,” I had explained about signs, symptoms & causes of Liver Cirrhosis. Cirrhosis is a complication of liver disease that involves loss of liver cells and irreversible scarring of the liver.
Was this video helpful for you?
Video By
Was this video helpful for you?
Similar Videos
सौंफ के कभी न सुने हुए अनोखे फायदे – डॉ. बिपिन विभूते
आपने अक्सर सुना होगा, देखा होगा की हमारे राजा - महाराजो के जमानेसे खाना खाने के बाद सौंफ खाने की आदत है| मुखवास खाना हमारी भारतीय संस्कृति है | मुखवास के भी बोहोत सरे Health...
Reviews All Reviews
“I was diagnosed with Liver Cirrhosis in March 2016 in Sangali City. I was absolutely shocked, as I never expected this to happen to that and me to this soon. We met Dr. Bipin B Vibhute and he answered all our queries and questions with absolute patience that we understood I need a transplant.”
“A broken marriage followed by self-pity made me a drunker. Excessive consumption of alcohol was the reason due to which my liver got damaged. The damage was so severe that a liver transplant was the only option if I wanted to live. I have been extremely fortunate to get three chances in life. I have been…”